5 Best Apps For Kids 2021 | बच्चो के शिक्षा लिए 5 बेहतरीन Apps

पिछले कुछ समय से शिक्षा में बहूत ही बदलाव आया है किसी को कोई जानकारी चाहिए तो तुरंत internet से search कर लेते है | आज कल के बच्चो के लिए Mobile तो खिलौना जैसा बन गया है | युवा से लेकर बच्चे तक मोबाइल में लगे रहते है | Parents भी खुश होते है की मेरा बच्चा पूरा मोबाइल Oprate कर लेता है | लेकिन बच्चो के लिए मोबाइल सेफ नहीं है | लेकिन बच्चे तो आज के युग में Device से दूर रह नहीं सकते | और हमें बच्चो को शिक्षित भी बनाना है | इसलिय education से related apps उपयोग कराना चाहिए | लेकिन ज्यादा तर Parents को इन Apps के बारे में पता नहीं होता है | और उनके बच्चे Youtube पर फालतू की विडियो देखते रहते है | इसलिए हम 5 ऐसे apps के बारे में बात करेगे जो बच्चो के लिए बहूत ज्यादा helpful है |

तो आइये जानते है इन Apps के बारे में :-

1.ABC Kids-  ये Apps को हमने नंबर पर रखा है | यह सबसे बेस्ट apps है अगर आपके घर में छोटे 2-5 साल के बच्चे है इस apps में ये बताया जाता है की A alfabate कैसे लिखे वो अपने Finger से Capital, Small और वो Practice करते है | जिससे उनको लिखने का आदत जलती पर जाता है | इसके आलावा इसमें Alfabate को पहचानने का तरीका भी बताया जाता है | और Matching करना भी | जो आपके बच्चो के विकाश के लिए बहूत ही ज्यादा जरूरी है |

best learning apps for kids free 2021
ABC Kids


2.123 Numbers- जैसा Apps, abc किड्स ठीक वैसा ही 123 numbers ही उसमे Alfabate सिखाया जाता है इसमें 123 number सिखाया जाता है बच्चो को 123 कैसे लिखना है ये सिखाया जाता है इसमें भी 123 नंबर maching सिखाया जाता है और कैसा लिखना है इन Apps के Devloper भी वही है जो abc किड्स के है दोनों Apps पर बहूत ही ज्यादा ध्यान दिया गया है इनके और भी apps मैंने visit किये जो 10 years के बच्चो के फायदेमंद है |

best learning apps for kids free 2021
123 Number


3. Magic Slate- Mobile में इस apps को ओपन करने पर स्लेट दिए रहते है | जिससे की बच्चे बहूत ही आसानी अपने Finger से लिख सकते है इसमें Colour के बारे में भी बच्चे सीखते है क्योकि इसमें पेंसिल का Colour भी Change किया जा सकता है और गलतियों को सुधारने के लिए eraser भी दिया रहता है बच्चे नोटबुक या फिर कॉपी पर लिखने में जल्दी ऊब जाते है Appsसे पढने में बच्चो को ज्यादा interest भी आता है children को Game खेलना ज्यादा पसंद होता है इसलिए बच्चे गेम की तरह खेलेगे और सीखेगे |

best learning apps for kids free 2021
Magic Slate


4. youtube Kids- ये youtube खास तौर पर किड्स के लिए ही devlop किया गया है ये Apps भी google के द्वारा ही create किया गया है जैसा normal youtube है ठीख वैसा ही ये youtube भी है लेकिन ये only for kids है इसमें किड्स के Poem और kids के लिए जरूरी है इस Apps को आप आसानी से Playstore से download कर सकते है इसमें Customize का भी option है जो करके आप बच्चे को दे सकते है जिससे बच्चे सिर्फ वही देख सकते है |

best learning apps for kids free 2021
Youtube Kids


5. Khan Academy Kidsये Apps khan Acedmy का लोकप्रिय किड्स apps है इसमें बच्चो को सिखने के लिए बहूत सारे पाठ और विषय है यह apps किड्स को ध्यान में रखते हुए बहूत ही शानदार Feathers के साथ लोंच किया गया है जो Playstore पर मुफ्त में उपलब्ध है | इस apps में जितने भी assignments है उसे सुरु से कम्पलीट करना है कही भी skip नहीं करना है इस अप्प को 1-10 class तक के बच्चे use कर कर सकते है


best learning apps for kids free 2021
Khan Academy Kids

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ