One Time Password (OTP) क्या होता है ?

क्या आपलोग जानते है OTP यानि One Time Password क्या होता है ? यदि नहीं , तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े . आज के समय में हर काम Online होते जा रहा है .और हम घर बैठे ही बहूत से काम काम कर लेते है . जैसे Mobile recharge हो या फिर Shopping करना हो . लेकिन इस  Digital दुनिया में Hackers से सुरक्षा भी जरूरी है ताकि हमारा Personal data, account और डाटा सुरक्षित रहे.

जब हम internet की मदद से Mobile recharge या Online transaction करते है और पूरी details देने के बाद अंत में verify करने के लिए 4-8 Digit का Code आता है जिसे हम  OTP कहते है 

One Time Password या OTP क्या होता है ?

OTP Kya hai
OTP क्या होता है ?

दोस्तों इक उदहारण लेते है. जैसे हम e- commerce company के वेबसाइट से कुछ Product Order करते है तो Payment करने के लिए Debit card या Credit card का उपयोग करते Time, Atm का detail डालने के बाद  registerd number पर security code आता है जिसे हम OTP कहते है. जिसे भरने के बाद हमारा payment सफल हो जाता है | OTP के बिना आप transaction नहीं कर पायेगे .

OTP का इस्तेमाल क्यों करते है ?

OTP इक तरह का password है जो normal password से अलग होता है किसी भी account पर registerd करते वक़्त username और password create करते ये password आसान रखते है | जिससे कोई भी आसानी से access कर सकता है इसलिए हमको 2-Step-Authenticatipon यानि OTP का उपयोग करते है 

OTP के फायदा हिंदी में जाने 

1. सुरक्षा- इसे सुरक्षा कोड इसलिए कहा जाता है इसे यूजर का सुरक्षा कवच कहा जाता है | password जानने के बाद भी कोई access नहीं कर सकता |

2. धोका से बचाव - जब भी हम ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करते है तो account यूजर को verify करने के लिए बैंक OTP भेजता है ताकि असली user का पहचान हो सके . इस प्रकार हम ठगी के शिकार होने से बच जाते है 

3. मुफ्त - OTP को use करने के लिए account user को अलग से कोई charge नहीं देना है 

4. तेज गति - OTP user की पहचान second में कर देता है 

5. आवश्यक नहीं - सोशल मीडिया उपयोग करने में आप चाहे तो 2-Step-Authenticatipon नहीं भी लगा सकते है 

आज आपने क्या सिखा ?

आज के इस लेख में One Time Password (OTP)  पर बताया गया है उम्मीद करता हूँ की OTP के बारे में समझ आया होगा 

अगर अभी भी आपके मन में इस article को लेकर कोई doubts है या आप चाहते है की इसमें कोई सुधार होनी चाहिए तो इसके लिए आप निचे Comment कर सकते है

यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे Social Media पर जरूर शेयर करे 

Thank You💓

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ