Podcast क्या है ? What is Podcast ?

Podcast  क्या है ? What is Podcast ?

वर्तमान समय में यह लोगो का बेहद प्रचलित माध्यम बन गया है | लोगो के पास Time की कमी हो गयी है  internet पर कई ऐसी Website है जो Video और article के अलावा Podcast फाइल भी upload करती है जिन्हें user वेबसाइट से download करके सुन सकते है | कोई भी Content जो की audio के Form में हो तो हम  उसे Podcast कहते है |

Podcast kya hai

जैसे की यह article आप पढ़ रहे है तो ये written form हो गया | ठीक वैसे ही podcast audio के form में होता है जिस प्रकार कोई content हो उसे कही न कही तो upload करना परता है वैसे ही audio को भी podcast plateform पर upload करना परता है  | जहा पर लोग उस podcast को सुने, तो इसे ही हम Podcasting कहते है  podcast को आप radio station भी समझ सकते है | podcast का content आज कल हर topic पर उपलब्ध है |



आप audiobook या podcast सुनने की क्या सलाह देते है ?

हर लोगो को podcast सुनने की सलाह दी जनि चाहिए | ऐसा इसलिए की podcast सुनने के लिए अलग से समय निकलने की जरूरत नहीं है  आप अपना काम करते हुए भी podcast को सुनकर जानकारी  हासिल कर सकते है  podcast आज कल बहूत ही लोकप्रिय हो रहा है  क्योकि की बव्साय बक्ति दोनों विषयों के लिए इक  आसान सा प्रारूप है | बच्चे भी Education से related podcast सुनना बहूत ही ज्यादा पसंद करते है

Podcasting खुद से कैसे start करे ?

सबसे पहले आपको इस काम को करने के लिए अगर आपके पास laptop या फिर computer है तो आपका काम आसान हो गया नहीं है तो आप यह काम mobile से भी कर सकते है और internet की भी जरूरत परेगी | अगर आपके पास laptop या फिर computer है तो आप अपने laptop में Audacity सोफ्टवेयर download कर सकते है  इस सॉफ्टवेर में इक खास बात है की यह बिल्कुल Free सॉफ्टवेर है और इसमें काम करना भी बिल्कुल आसान है | audacity software में इक बहतरीन audio editing कर सकते है | content का idea आप youtube या फिर wikipedia की help ले सकते है

Podcast शब्द कैसे बना ?

podcast दो word से मिलकर बना है पहला पोड(pod) जो के “apple” के i-pad डिजीटल मीडिया प्लेयर से लिया गया है  और दूसरा शब्द कास्ट(cast)”  जो की radio brodcast से लिया गया है  | इन दोनों शब्द जो जोरकर podcast का निर्माण हुआ

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ