Best Learning Apps For Students | Education Apps For Students In India

दोस्तों अभी तक आपने अपने मोबाइल में बहुत सारे ऐप इंस्टॉल किए होंगे  अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपकी मोबाइल आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल हो सकता है आपने कभी ना कभी तो एजुकेशनल एप्स इस्तेमाल किए होंगे |

आपको प्ले स्टोर के एक बाजार में बहुत सारे ऐप्स के साथ-साथ आपको एजुकेशनल से संबंधित ऐप्स भी मिल जाएगी 

लेकिन उन एप्स में से बहुत सारे ऐप्स स्टूडेंट के लिए सहायक साबित हो रहे हैं इसलिए हम इस Article में कुछ ऐसे ही एप्स के बारे में बात करेंगे जो Student के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा 


और हां Apps में से आपको कौन सा यह तो सबसे ज्यादा अच्छा लगा आप कमेंट करते हमें जरूर बताएं


Education Apps for Students In India 2021

1.Topper

2.Udemy

3.Khan Academy

4.Wikipedia

5.Vedantu

6.Duolingo

7.Byju’s

8.Simplilearn

9.Sololearn

10.Unacademy


Education Apps For Students in india | Best Learning Apps For Students
Education Apps For Students


1.Topper - टॉपर नामक कंपनी Mobile और Pc दोनों के लिए उपलब्ध है आपके पास दोनों में से कोई भी डिवाइस है तो आप तो आप पर से शिक्षा ले सकते हैं खास तौर पर टॉपर CBSE स्टूडेंट के लिए बनाया गया है|


यह एप्लीकेशन अलग-अलग क्लास के हिसाब से अलग-अलग स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवाती है जिससे हर प्रकार के स्टूडेंट को सहायता मिलती है |


भारत में यह ऐप CBSE और ICSE बोर्ड के पांचवी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए लर्निंग के लिए बहुत ही शानदार ऐप है साथ है JEE और NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए इस ऐप में लाइव सेशन द्वारा एक्सपोर्ट टीचर के माध्यम से डाउट क्लियर कराई जाती है |


CBSE बोर्ड से पढ़ाई करने वाले के लिए हैं इस ऐप में एक खास बात यह है कि इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी इस ऐप में लेक्चर उपलब्ध है जिससे उनको समझने में काफी आसानी होती है इस ऐप में Real Time Douts Clear फीचर्स दिया गया है जिसे आप किसी भी समय अपना क्वेश्चन एक्सपोर्ट टीचर के साथ पूछ सकते हैं और अपना डाउट क्लियर कर सकते हैं |


2.Udemy - यूटीवी ऐप का विज्ञापन तो आपने जरूर सुना होगा याद देखा होगा ई लर्निंग के लिए बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जिस हजारों विद्यार्थी अपनी स्टडी कर अपना फायदा उठाते हैं इस  डिजिटल दुनिया में अपने स्टूडेंट को क्वालिटी Meterial प्रदान करता है |


युद्ध में आपकी शिक्षा के अलावा आपकी कैरियर कैरियर से जुड़े शिक्षा पर ज्यादा जोर देता है इस ऐप पर आज के जमाने के डिजिटल युग में कंप्यूटर से जुड़े कोर्स के बारे में भी शिक्षा देता है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे Ethical hacking  जैसे बड़े कोर्स आप इंस्टिट्यूट से Fee के साथ कोर्स करते हैं|


लेकिन Udemy पर आपको कम बजट में कोर्स करने को मिल जाता वह भी घर बैठे आप किसी इवेंट के दौरान किसी कोर्स को Buy  करते हैं तो तो यही कोर्स आपको और भी डिस्काउंट में मिल जाता है|

और आप Udemy के Expert  टीचर के माध्यम से यह कोर्स करके आप अपने शिक्षा का विस्तार कर सकते हैं|


3.Khan Academy - खान एकेडमी दुनिया का एक मशहूर ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म बन गया है यहां पर आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के अलावा साइंस आर्ट्स मैप तथा और लीबिया की पढ़ाई बिना क्लास में बैठे हैं घर से ही कर सकते हैं एकेडमी मैं वीडियो लेक्चर के माध्यम से स्टडी कराया जाता है|


खान एकेडमी के इस प्लेटफार्म के जरिए आप कुछ भी फ्री में सीख सकते हैं चाहे वह आपके कोई भी विषय हो इस ऐप में आपको 10,000 से अधिक के वीडियोस एक्सप्लेनेशन के साथ देखने को मिल जाते हैं|


4 Wikipedia - विकिपीडिया एक फ्री ज्ञानकोष है जहां आप फ्री में बहुत सारे जानकारी ले सकते हैं विकिपीडिया में जानकारी की कोई कमी ही नहीं है अब आप इसमें कितना भी रिसर्च कर जानकारी ले सकते हैं 


इसकी शुरुआत जुलाई 2003 में  हिंदी भाषा में की गई थी विकिपीडिया में वर्तमान में 1,47,390 लिखो पर काम चल रहा हैयहां पर आपको अलग-अलग भाषा के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर और अलग-अलग टॉपिक पर जानकारी मिल जाएगी विकीपीडिया हरा हर उम्र के लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद इसके Website और Apps है|


5 Vadantu - Vadantu -भी एक ऑनलाइन ई लर्निंग प्लेटफार्म है जिसे IIT के एक्सपोर्ट तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया है जिनका मुंह खुद उठा के ऑनलाइन के माध्यम से एक्सपोर्ट टीचर स्टूडेंट को घर बैठे स्टडी करवा सकें इस ऐप में Two कम्युनिकेशन भी सपोर्ट करता है जिससे छात्रा और टीचर आपस में आसानी से बातचीत कर सकते हैं और ए स्टूडेंट को सही गाइड प्रदान करते हैं यहां पर भी स्टूडेंट और टीचर फिजिकल क्लास रूम की ही तरह आपस में बातचीत कर सकते हैं वेदंतु कहां का यह प्लेटफार्म क्लास 6th से लेकर क्लास 12th तक के बच्चों के लिए तैयारी कराई जाती है |


6 Duolingo - भारतीय छात्रा जो खासतौर पर अंग्रेजी में बहुत ही ज्यादा कमजोर हैं और अंग्रेजी सीखने में शौकीन है क्योंकि समय के साथ-साथ अंग्रेजी का काफी महत्व बढ़ गया है इसी को नजर देखते हुए Duolingo दुनिया का लोकप्रिय एप्लीकेशन है जो आपको अंग्रेजी के साथ और भी भाषाएं सीखने में मदद करती है | 


यहां यह आपके Vocabulary और Grammer को बेहतर बनाने में बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल है |

 इस ऐप में आप पहले सीखेंगे चीजों की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं और इसमें गेम खेलते हुए Reading एवं Writing प्रैक्टिस कर सकते हैं और इस ऐप को मुफ्त में यूज कर सकते हैं |


7 Byju’s - इस ऐप का भी विज्ञापन आपने Tv या फिर Youtube Ads में जरूर देखा होगा यह एक एजुकेटेड और लर्निंग ऐप है जिसका उद्देश्य स्टूडेंट को मजेदार अंदाज में सिखाना है

भारत में यह App Top एजुकेशनल ऐप में से एक App है इस ऐप में 7 क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चे स्टडी कर सकते हैं और मॉक टेस्ट एवं सैंपल पेपर जैसे अनेक सामग्री का फायदा उठा सकते हैं |


यह ऐप आपको प्रतियोगी परीक्षा जैसे NEET, IIT-JEE इत्यादि की तैयारी करने में भी मदद करता है

यहां यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर यूज कर सकते हैं जो स्टूडेंट पढ़ाई को लेकर बहुत ही ज्यादा सीरियस है उनके लिए यह घर बैठे ही बहुत ज्यादा मददगार साबित होगा


8 Simplilearn - पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के लिए भी यही है एक बहुत ही शानदार ई लर्निंग एप साबित होगा एक स्टूडेंट के कैरियर को देखते हुए इसमें 400 से अधिक और आर्टिकल कंटेंट उपलब्ध किए गए हैं |


आप इसमें कैटेगरी के अनुसार अपनी इच्छा के मुताबिक किसी भी कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन कुछ कोर्सेज Paid है इसके लिए आपको Fee paid करना पड़ सकता है लेकिन ज्यादातर उपयोगी कोर्सेज फ्री में ई लर्निंग प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाता है लेकिन Paid कोर्सेज लेने के बाद आपको लाइव टाइम का Access मिल जाता है जैसे आप कहीं भी बैठकर आप तो आसानी से पढ़ सकते हैं |


9.Sololearn App - आज के इस समय में बढ़ती मांग को देखते हुए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखना आज का आम बात हो गया है जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी ऊंचाइयों को छू रही है इसी को ध्यान में रखते हुए हैं अपना कैरियर भी इसी क्षेत्र में आगे चलकर बनाना चाहिए |


यदि आप भी कोडिंग सीखने के इच्छुक हैं तो HTML,CSS, JAVA जैसे अनेक भाषाएं को सीख सकते हैं इस एप्लीकेशन को अभी तक 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट कोडिंग सीखने के लिए यूज कर रहे हैं इस ऐप में खास बात यह है कि इस एप्स को यूज करना बिल्कुल फ्री है आप इस एप्स का यूज करके आप 1 को डेट बन सकते हैं |

और आज के इस कोडिंग दुनिया में अपने आप को एडवांस लेवल तक ले जा सकते हैं अगर आपके पास लैपटॉप ही नहीं है तो भी आप अपने मोबाइल से कोडिंग सीख सकते हैं |


10.Unacademy - अनअकैडमी में जोड़ने का दो कारण हो सकता है या तो आप Educator हैं या फिर Learner | यदि आप डिजिटल तरीके से सीखना चाहते हैं तो यह प्लेटफार्म में आपके लिए बहुत ही ज्यादा सफल साबित हो सकता है |


एजुकेशन हर आदमी को जीवन जीना सिखाता है हर आदमी को शिक्षा लेने का अधिकार है यदि आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं है लेकिन मोबाइल लगभग हर आदमी के पास होता ही है तो आप अपने मोबाइल से ही Unacademy प्लेटफार्म पर फ्री ओर पैड पेड़ दोनों तरह के कोर्स कर सकते हैं इसकी शुरुआत 2010 में की गई थी |


आज आपने क्या सीखा ? 


इस लेख में हमने आपको education apps for students के बारे में पूरी जानकारी दी है आपने जाना है कि भारत में स्टडी करने के लिए कौन-कौन से एजुकेशनल एप्स हैं साथ ही साथ इन सभी ऐप्स की खासियत और कमी दोनों के बारे में हमने बात की है तो आशा करता हूं कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ